अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मदनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बावरिया गिरोह के तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर, उनके पास से दो बोलेरो जीप एवं नौ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
थाना प्रभारी घनश्याम ने बताया कि क्षेत्र के ओसवाली मोहल्ला से मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट वैभव पहाड़ियां ने 13 जनवरी को लिखाई थी,उसी सिलसिले में बावरिया गिरोह के शातिरों तक पुलिस ने पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि बरामद वाहन बगरू थाना क्षेत्र से चुराए गए थे। गिरफ्तार आरोपी ईश्वर (28), कालू (25) तथा कैलाश (21) जाति बावरिया निवासी पुलिस थाना नरेना, जयपुर हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से दो दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ हैं। पुलिस पूछताछ में जुटी है।