खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र में दशहरे के दिन नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मृतकों की संख्या 11 हो गई है। अब तक 11 लोगों के शव तालाब से निकाले जा चुके हैं।
प्रशासन का कहना है कि लोगों के अतिआत्मविश्वास के चलते ये घटना हुई, जिन्होंने वहां तैनात कोटवार की चेतावनी को अनदेखा किया और गहरे पानी में ट्रेक्टर उतार दिया। इससे ही वह पलटा और ट्रॉली में बैठे सभी लोग तालाब में डूबने लगे। ग्रामीणों ने तत्काल मदद कर बहुत से लोगों को तो सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें अधिकतर 15-16 वर्ष की बच्चियां और युवा थे।
कल देर शाम पंधाना क्षेत्र के अर्दला तालाब में राजगढ़ ग्राम पंचायत के पाडल्या फाटा के लोग दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे थे, तब यह हादसा हुआ था। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 20-25 लोग सवार थे।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि पंधाना से 15 किलोमीटर दूर जामली गांव के तालाब में राजगढ़ पंचायत से कुछ युवा मूर्ति विसर्जन के लिए आये थे। कोटवार लोकेंद्र बारे ने ट्रैक्टर चालक को रपटे पर से वाहन निकालने से मना किया था, लेकिन मना करने के बावजूद उसने वाहन निकाल लिया, जिसके तुरंत बाद यह दुर्घटना हो गई। कोटवार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में लग रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों की बहुत प्रशंसा की कि उनकी तत्परता की वज़ह से बहुत से लोगों की जान बच सकी। अन्यथा मौतों का आंकड़ा और भयावह हो सकता था। एसडीएम पंधाना दीक्षा भगोरे ने बताया कि मृतकों में आरती (18), दिनेश (13), उर्मिला (16), शर्मिला (15), गणेश (20), किरण (16), पाटली (25), रेवसिंह (13), आयुष (9), संगीता (16) और चंदा (8) शामिल हैं।
कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया। लगभग 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 11 शव निकाल लिए गए हैं।
मोदी-यादव ने जताया शोक, राहतराशि की घोषणा
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दशहरे के दिन दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे 11 बच्चों और किशोरों के हादसे का शिकार होने की घटना पर गहन शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन के लिए दो-दो लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार मोदी ने कहा कि खंडवा हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजन के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी। घायलों के लिए उन्होंने 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल देर रात सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।