कनाडा में परिवहन विभाग ने फोर्ड की 300,000 गाड़ियों को वापस मंगाया

3

ओटावा। कनाडा में परिवहन विभाग ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने के खतरे के कारण फोर्ड की 300,000 से ज़्यादा गाड़ियों को वापस मंगाने की घोषणा की है।

सीटीवी न्यूज़ ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि कनाडा के परिवहन विभाग ने कहा कि अलग-अलग फोर्ड मॉडल की कुछ गाड़ियों में इंजन ब्लॉक हीटर से कूलेंट लीक हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ऐसा होता है, तो प्लग लगाने पर ब्लॉक हीटर में शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फोर्ड मालिकों को मेल से सलाह दी गई है कि वे प्रभावित गाड़ियों को डीलरशिप पर ले जाएं ताकि ब्लॉक हीटर को बदला जा सके। सीटीवी न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि फोर्ड गाड़ी मालिकों को सलाह दी जाती है कि जब तक मरम्मत पूरी न हो जाए, तब तक इंजन ब्लॉक हीटर का इस्तेमाल न करें।