पुष्कर : डम्पर की चपेट में आने से दो नर्सिंग छात्रों की मौत, एक घायल

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती पुष्कर थाना क्षेत्र में एक डम्पर की चपेट में आने से दो नर्सिंग छात्रों की मृत्यु हो गई। तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डेगाना से पुष्कर के रास्ते अजमेर लौट रहे कोटड़ा मित्तल नर्सिंग कालेज के तीन छात्र मोटरसाइकिल पर जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे कि रात करीब दो बजे पुष्कर घाटी स्थित चमत्कारी बालाजी मंदिर के पास बजरी से भरे डम्पर की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गई।

हादसे में घायल कि बीएससी फाइनल के छात्र गजेंद्र (24) गम्भीर अवस्था में जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया जबकि वैशाली नगर अलकनंदा कालोनी निवासी देवेंद्र (22) तथा कोटडा निवासी चिराग (22) के शव जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।

बुजुर्गों के साथ लूटपाट करने वाला बदमाश अरेस्ट

अजमेर उत्तर सर्किल की कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज विभिन्न स्थानों पर बुजुर्गों के साथ लूटपाट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में फर्जी पुलिस बनकर महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्यों के लूटपाट कर स्वर्ण आभूषण लूटने के मामले में ईरानी गेंग के आरोपी हसन अली (27) निवासी महावीर कालोनी बूंदी, हाल शिव चौक, साजी देहड़ा थाना किशोरपुरा कोटा शहर को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि अजमेर के रामगंज, अलवरगेट, कोतवाली, क्रिश्चियनगंज थानाक्षेत्र में भी वारदातों को अन्जाम दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी हसन अली ने राज्य के किशनगढ़, ब्यावर, हिन्डोन, गंगापुर सिटी, कोटा, बूंदी, झालावाड़ के अलावा उत्तरप्रदेश में गिराल, मैनपुरी, बांदा तथा मध्यप्रदेश में बिलासपुर जावरा में वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से विस्तार से पूछताछ में जुटी है।