जैसलमेर में प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में दो दुकानदार अरेस्ट

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट और हुक्का फ्लेवर बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में ई- सिगरेट और प्रतिबंधित सामग्री बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने गुरुवार को बताया कि पुलिस दल ने सोनार किले के ऊपर स्थित दो अलग-अलग दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान एक दुकानदार को पकड़ा, उसके पास से नौ ई-सिगरेट और सात शीशियां इलेक्ट्रॉनिक-सिगरेट रिफिल फ्लेवर के साथ ही तम्बाकू युक्त हुक्का फ्लेवर भी बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि दूसरे मामला भी सोनार किले का है, जहां एक अन्य दुकानदार से 22 ई-सिगरेट बरामद की गयीं। दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ इलेक्ट्रानिक सिगरेट (प्रतिषेध) अधिनियम, 2019 और राजस्थान धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिवहरे ने कहा कि पर्यटन नगरी जैसलमेर में प्रतिबंधित ई-सिगरेट, ई-सिगरेट फ्लेवर रिफिल और हुक्का फ्लेवर बेचने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।