पश्चिमी चंपारण में रील बनाने के दौरान दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत

0

बेतिया। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के साठी स्टेशन के नजदीक शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में रील बनाने के दौरान दो युवकों की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। यह हादसा मुजफ्फरपुर– नरकटियागंज रेल खंड पर साठी स्टेशन के समीप सुबह करीब 8:40 बजे हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस के पास रेलवे पिलर संख्या 234/31 के समीप दो अज्ञात युवक मोबाइल से वीडियो रील बना रहे थे। इसी दौरान दूसरी पटरी पर विपरीत दिशा से फौजी ट्रेन नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर की ओर आ गई। दोनों ट्रैक पर एक साथ ट्रेनें आता देख युवक घबरा गये और संभल नहीं सके। इसी अफरा- तफरी में वे अमृत भारत ट्रेन की चपेट में आ गये, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही साठी स्टेशन मास्टर की ओर से मेमो के माध्यम से रेल सुरक्षा बल (जीआरपी) बेतिया को जानकारी दी गई। इस संबंध में साठी स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले की सूचना तुरंत संबंधित विभागों को दे दी गई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

जीआरपी बेतिया के अधिकारियों के अनुसार शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है ताकि मृतकों की पहचान हो सके। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।