हनुमानगढ़ : अनियंत्रित ट्रेलर होटल में जा घुसा, दो युवकों की मौत

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर-भादरा स्टेट हाईवे पर फेफना थाना अंतर्गत एक मोड़ पर आज एक ट्रक ट्रेलर होटल में जा घुसा जिसमें होटल पर चाय पी रहे दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव के कार्य किए। ट्रक ट्रेलर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए होटल में फंसे दोनों युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान दिलबाग खां (26) निवासी रामसरा, जिला हनुमानगढ़ और पवन सहारण (26) निवासी ख्योवाली ढाब, जिला फाजिल्का (पंजाब) के रूप में हुई है। दिलबाग खां लोडर टेंपो का चालक था, जबकि पवन सहारण इस मार्ग पर एक प्राइवेट रॉयल्टी संग्रहण कंपनी के लिए काम करता था।

पुलिस के मुताबिक खाली ट्रक ट्रेलर को चालक मनीराम गोदारा (29) निवासी चक एक एलकेडी थाना पूगल जिला बीकानेर,सिरसा (हरियाणा) की ओर से भादरा की ओर जा रहा था। फेफना से आगे भादरा की तरफ जाते रास्ते में एक खतरनाक मोड़ पर ही नींद की झपकी आने के कारण चालक ट्रेलर को मोड नहीं पाया।

ट्रक ट्रेलर सीधे सामने एक होटल में जा घुसा। टक्कर से होटल क्षति ग्रस्त हो गया, वही लोडर टैंपो साइड में खड़ा कर चाय पी रहा दिलबाग खां तथा रॉयल्टी ठेका वसूली का कर्मचारी पवन सहारण ट्रक ट्रेलर की चपेट में आ गए।

घटना में दिलबाग की मौके पर ही मौत हो गई। पवन को तत्काल नोहर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। उसे हरियाणा के निकटवर्ती सिरसा के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी भी मृत्यु हो गई।