कोटा में आय से अधिक संपत्ति के मामले में अधिशासी अभियंता कमल मीणा के छापा

कोटा। राजस्थान के में कोटा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कोटा नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता कमल मीणा के आवास, कार्यालय एवं एक हॉस्टल में बुधवार को एक साथ छापा मारकर आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कोटा में चंबल रिवर फ्रंट पर विश्व के सबसे बड़े घंटे को लगाने वाली फर्म के ठेकेदार इंजीनियर देवेंद्र आर्य और उनके एक सहयोगी छोटू की पिछले दिनों घंटा का काम करते समय गिरने से हुए हादसे में मौत के बाद इंजीनियर के पुत्र ने कोटा नगर विकास न्यास के अधिकारियों पर घंटे से संबंधित कार्य को पूरा करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था और मोल्ड़ बॉक्स से निकालने की प्रक्रिया के दौरान गत 19 नवम्बर की दोपहर कार्य करते समय उंचाई से नीचे गिर जाने के हादसे में इंजीनियर देवेंद्र आर्य एवं उनके सहयोगी रामकेश उर्फ़ छोटू की मौत हो गई थी।

ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि न्यास के अधिशासी अभियंता कमल मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने के संकेत मिलने के बाद जयपुर से आई टोली ने आज सवेरे उसके कल्पना चावला सर्कस के पास स्थित आवास, बोरखेड़ा के उनके एक हॉस्टल और सीएड़ी के पास स्थित न्यास के कार्यालय में एक साथ छापे की कार्रवाई की जिसमें दो दर्जन से भी अधिक स्थानों पर आवासीय, कृषि योग्य भूमि के मालिकाना हक़ के दस्तावेज के अलावा उसके आवास के आवास और लॉकर से डेढ़ किलो से भी अधिक चांदी और सहित सोने के अन्य जेवरात भी मिले हैं।

अवैध पिस्तौल और कारतूस सहित एक अरेस्ट

कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को एक बदमाश को देशी पिस्तौल और कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि जवाहर नगर थाना प्रभारी वासुदेव सिंह की अगुवाई में आदतन अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के दौरान बुधवार को थाना क्षेत्र की घोड़ा वाला बस्ती से एक आदतन अपराधी अजय नायक (22) को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसे आर्म्स की धारा 3/25 के तहत गिरफ्तार कर कर लिया है। अजय नायक आदतन अपराधी बताया जाता है। उसके खिलाफ कोटा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 6 मुकदमें दर्ज हैं।