प्रयागराज में तंत्र मंत्र के फेर में चाचा ने दी भतीजे की बलि

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में तंत्र मंत्र के फेर में एक व्यक्ति द्वारा अपने सगे भतीजे की बलि देने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस ने बताया कि एक प्रॉपर्टी डीलर सरन सिंह तांत्रिक के जाल में फंसकर पिछले सोमवार को स्कूल जाते समय अपने भतीजे पीयूष (17) का अपहरण किया और उसकी बलि दे दी। बाद में मृतक के हाथ, पैर और धड़ काट कर अलग अलग लावायन कला गांव के जंगल में फेंक दिए। बेटा शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने स्कूल फोन किया। पता चला कि वह स्कूल पहुंचा ही नहीं था। इसके बाद परिजनों ने थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने दो टीमें बनाकर जांच पड़ताल शुरू की और करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन आरोपी का पता नहीं चला। जांच के दौरान एक महिला ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को नाले में शव फेंकते हुए देखा है। इसके बाद पुलिस ने वहां का सीसीटीवी खंगाला, जिसमें आरोपी नजर आया। आरोपी की पहचान बच्चे के ताऊ सरन सिंह के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने बुधवार शाम को उसको गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सरन ने बताया कि उसके पुत्र और पुत्री ने आत्महत्या कर ली थी। इससे वह गहरे सदमे में था। इस बीच एक तांत्रिक ने कहा कि अगर वह अपने बेटे या बेटी की उम्र के किसी किशोर की बलि दे तो उसके सारे ग्रहदोष खत्म हो जाएंगे। इसलिए उसने अपने भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बच्चे के हाथ-पैर को घर से करीब 10 किमी दूर करेंहदा के जंगल से बरामद किए।