भीलवाड़ा में अनियंत्रित रोडवेज बस प्लेटफार्म पर घुसी, कई यात्रियों को मारी टक्कर

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में रोडवेज बस स्टेण्ड पर भीलवाड़ा से सूरत जाने वाली बस के चालक की जल्दबाजी के चलते आज बस प्लेटफार्म पर घुस गई और वहां कई यात्रियों को टक्कर मारती हुई केन्टीन से जा टकराई। गनीमत रही कि जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कई यात्री चौटिल हो गए और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। दुर्घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार बीती रात को प्रतापगढ़ से आई कान्टेक्ट वाली बस आज सुबह सूरत के लिए रवाना होनी थी लेकिन चालक जितेन्द्र सिंह तेज गति से बस को प्लेटफार्म की ओर लाया जो निर्धारित स्थान पर नहीं रूककर प्लेटफार्म पर घुस गई और एक ब्रेंच और टिकिट विंडों को तोड़ती हुई केन्टीन में जा घुसी जिससे केन्टीन के बाहर रखा हुआ सामान भी इधर उधर बिखर गया जबकि एक महिला बस के नीचे फंस गई। वहीं ब्रेंच पर बैठी कुछ महिलाएं बस की टक्कर लगने से दूर जा गिरी जिससे उनके चोटें आई है।

इस घटना से वहां अफरा तफरी मच गई और आस पास के लोगों ने दौड़कर बस के नीचे फंसी महिला को जैसे तैसे बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। यह महिला राजसमंद से बस से भीलवाड़ा आई थी और यहां से उसे चित्तौड़ जाना था। इसके लिए वह टिकिट विंडो पर खड़ी हुई थी तभी बस ने उसे टक्कर मार दी। महिला का नाम कमला पत्नी सुरेश छीपा निवासी कांकरोली बताया गया है।

दुर्घटना के बाद एक यात्री सतीश पंवार ने बताया कि वह और उसकी पत्नी बस की इंतजार में प्लेटफार्म पर खड़े हुए थे तभी तेज गति से बस चालक बस को प्लेटफार्म की ओर ले आया और ब्रेक नहीं लगने से बस प्लेटफार्म पर चढ गई। उसकी पत्नी सतर्क हो जाने से बस की चपेट में आने से बच गई लेकिन दूसरी महिलाएं चपेट में आ गई।

टेंट हाउस गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जला

भीलवाडा जिले के बिजोलिया थाने के पीछे स्थित एक टेंट हाउस गोदाम में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से इलाके में अफरा -तफरी मच गई। क्षेत्रीय लोगों ने टैंकरो एव दो दमकलो की मदद से करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। आगजनी के कारण अभी सामने नहीं आ पाए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजोलिया थाने के पीछे स्थित पवन सोनी के न्यू सोनी टेंट हाउस में सोमवार रात करीब 11:15 बजे अचानक आग लग गई। खराब मौसम और देर रात का समय होने से समय रहते हैं आग की सूचना लोगों को नहीं मिल पाई। लेकिन आग ने जब विकराल रूप ले लिया तो वहां हल्ला मच गया। लोगों ने पुलिस के साथ ही टैंकरों को मौके पर बुलाया। थाने से हेड कांस्टेबल ताराचंद कांस्टेबल बबलू मौके पर पहुंचे। वही क्षेत्रीय लोग जो भी साधन हाथ लगा, उसे लेकर आग बुझाने में जुट गए।

पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा और मांडलगढ़ से दो दमकल ऑन को मौके पर बुलाया गया जिनकी मदद से अथक प्रयास कर 3 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक तौर पर इस घटना में टेंट हाउस का सामान, फर्नीचर, कुर्सियां, टेबल सहित लाखों रुपए का सामान जलने की जानकारी मिली है।