अजमेर में फर्जी चेक देकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी चेक के जरिये लाखों रुपये का माल मंगवा कर धोखाधड़ी करने वाले अन्तरराज्यीय शातिर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि कोतवाली थाने में दीपक इलेक्ट्रिकल के संचालक की ओर से 23 फरवरी को प्रकरण दर्ज कराया गया था जिसमें आरआर केबल वायर, जिनका मूल्य दो लाख 38 हजार रूपए को लेकर धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने प्रकरण की तफ्तीश में पाया कि एक गिरोह फर्जी चेक के आधार पर धोखाधड़ी कर रहा है और इन्होंने राजस्थान तथा मध्यप्रदेश में इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस ने इस मामलें में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मनोहरलाल जाट(30) थाना गंगरार चित्तौड़गढ़, राहुल सैनी (21) थाना पुर भीलवाड़ा, दीपक पंवार (33) थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा तथा हरीश कुमार पेशवानी(38) मूल निवासी खंडवा रोड लिम्बोदी इन्दौर हाल गांधीनगर किशनगढ़ अजमेर है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, चैक बुक, रबर स्टैंप आदि बरामद हुए हैं। आरोपी मनोहरलाल आदतन अपराधी है।पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।