सरकार बनते ही अधूरे विकास कार्यों को किया जाएगा पूरा : देवनानी

अजमेर। राजस्थान में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने दावा करते हुए कहा है इस बार प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनते ही अजमेर में अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराने के साथ जलापूर्ति के काम को प्राथमिकता के साथ पूरा करते हुए क्षेत्र की जनता को राहत दिलाने का काम किया जाएगा।

देवनानी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार टिकिट मिलने पर पार्टी आलाकमान का आभार जताते हुए आज यह बात कही।

उन्होंने मौजूदा कांग्रेस शासन में पानी के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 185 करोड़ के काम ठंडे बस्ते में डाल दिये गये। इस कारण जनता में नाराजगी भी हैं और पांचवीं बार सेवा का मौका मिलते ही वह जनता की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार बनते ही पेपरलीक से जुड़े दोषी लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम होगा ताकि भविष्य में अजमेर पर कोई काला धब्बा लगाने की हिम्मत न करे। उन्होंने अपने आला नेताओं का आभार जताते हुए कहा “मुझ पर जो विश्वास जताया गया है, उस पर मैं जनता के आशीर्वाद से खरा उतरूंगा। अजमेर में उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ ने उन्हें मालाओं से लाद दिया और पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया।

राजस्थान चुनाव : भाजपा की दूसरी सूची जारी, वसुंधरा राजे को भी उतारा