अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर अफवाह, अस्पताल में भर्ती

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र दक्षिणी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और निरंतर निगरानी में हैं। धमेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने सोमवार को इस खबर की पुष्टि की तथा प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों से अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की।

हेमा ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में प्रशंसकों और फिल्म जगत द्वारा व्यक्त की गयी अपार चिंता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि परिवार उनके शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर आशावादी है और जनता के समर्थन की सराहना करता है। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई है और कहा है कि अभिनेता को विशेष चिकित्सा सहायता मिल रही है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में बीकानेर के पूर्व सांसद एवं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की अफवाह फैल गयी थी। जिसके कारण हेमा मालिनी को यह स्पष्टीकरण देना पड़ा है।

इस बीच मीडिया में चल रही अटकलों को खारिज करते हुए धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से एक बयान जारी कर उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि उनके पिता को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

सनी देओल की जनसंपर्क टीम की ओर से जारी आधिकारिक स्पष्टीकरण के अनुसार धर्मेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है और वह अभी भी सावधानीपूर्वक चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

बयान में प्रशंसकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस कठिन समय में परिवार की निजता का सम्मान करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते रहें। देश भर के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए संदेश भेजे हैं।