कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कृष्णानगर में पिछले माह एक लड़की की गोली मारकर की गई हत्या मामले के मुख्य आरोपी देशराज सिंह के पिता, बीएसएफ जवान राघवेंद्र प्रताप सिंह को राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देशराज पर अपने बेटे को हत्या की घटना के बाद राज्य से भागने में कथित तौर पर मदद करने का आरोप है। 20वीं बटालियन में तैनात राघवेंद्र प्रताप सिंह को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर नादिया लाया जा रहा है। देशराज की गिरफ्तारी से पहले उसके मामा कुलदीप सिंह को भी इशिता मलिक हत्या मामले में गुजरात से गिरफ्तार किया गया था।
इशिता की 26 अगस्त को कृष्णानगर स्थित उसके घर पर कथित तौर पर सिर में तीन बार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि देशराज से इशिता ने अपनी दोस्ती समाप्त कर ली थी जिससे वह गुस्से में था। उसने कथित तौर पर इशिता पर रिश्ता जारी रखने का दबाव डाला और उसे आत्महत्या की कोशिश करते हुए एक वीडियो भेजा था।
पुलिस को संदेह है कि जब वह फिर भी सुलह करने को तैयार नहीं हुई, तो उसने इश्तिा की हत्या की योजना बनाई। जांचकर्ता फिलहाल देशराज से पूछताछ कर रहे हैं। कुलदीप और राघवेंद्र दोनों पर देशराज को बंगाल से भागने और कहीं और छिपने में मदद करने का आरोप है।