श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में धर्मसिंहवाला गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को 25 वर्षीय विवाहिता और 30 वर्षीय अविवाहित युवक सुनील उर्फ सोनू सुथार ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।
परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, दोनों को तुरंत श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां देर रात करीब पौने बारह बजे दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शव परिवार वालों को सौंप दिए गए। आत्महत्या का कारण दोनों में प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।