संतकबीरनगर में युवक ने छात्रा की मांग में जबरदस्ती भरा सिंदूर, केस दर्ज

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक स्कूल जा रही गांव की एक छात्रा को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर एक मंदिर में ले गया। वहां छात्रा की मांग में सिंदूर भरकर उसे मंगलसूत्र पहनाया और फिर से उसे उसके घर पहुंचा दिया।

परिजनों ने इसका विरोध किया तो युवक ने जान से से मारने की धमकी दी। इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर मेंहदावल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने यहां बताया कि पीड़िता की मां ने मेंहदावल पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी बेटी की उम्र लगभग 18 वर्ष है। पीड़िता की मां का आरोप है कि गांव का युवक सुनील आए दिन उनकी बेटी को छेड़ता रहता है।

सोमवार को उनकी बेटी स्कूल जा रही थी कि रास्ते में सुनील उसे अपनी मोटर साइकिल पर जबरदस्ती बैठा कर किसी अनजान मंदिर ले गया, जहां जबरदस्ती उनकी लड़की के गले में मंगलसूत्र पहनाया और मांग में सिंदूर डाल दिया। उसके बाद उनकी बेटी को घर लाकर छोड़ दिया। पूरे गांव में युवक उनकी लड़की को बदनाम कर रहा है।

पीड़िता की मां का आरोप है कि उनकी बेटी शादी से मना कर रही है। युवक से बात करने वह उन्हें मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में इंस्पेक्टर थाना मेंहदावल सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।