आगरा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 अरेस्ट

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के न्यू आगरा इलाके में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने छापा मार कर चार युवतियों और एक किशोरी को स्पा सेंटर से मुक्त कराया है। एक एनजीओ को शिकायत पर पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारा था और पुलिस ने आरोपी तीनों पुरुष एक महिला को गिरफ्तार किया और जेल भेजा है जबकि एक आरोपी लव कुश अभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

पुलिस के मुताबिक न्यू आगरा इलाके में सिटी बॉडी स्पा नाम से चल रहा था। फरार आरोपी लवकुश इस स्पा सेंटर चलाने का मास्टर माइंड है। पकड़ी गई महिला अन्य महिलाओं को काम दिलाने का झांसा देती थी और बाद में देह व्यापार में धकेल दिया जाता था। स्पा सेंटर में आने वाले लोगों की आईडी भी नहीं ली जाती थी और रजिस्टर में एंट्री भी नहीं की जाती थी।

एनजीओ ने स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार की शिकायत की तो स्पा सेंटर की रेकी की गई। पुलिस ने जब छापा मारा तो महिला पुरुष आपत्तिजनक हालत में लोग मिले। छापेमारी में काफी आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं हैं। पुलिस को शक है कि देह व्यापार का बड़ा रैकेट हो सकता है लिहाजा पुलिस स्पा सेंटर का पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है।