अजमेर/नसीराबाद। समीपवर्ती बनेवडा गांव स्थित बालिका सीनियर स्कूल को जिला परिषद अजमेर की ओर से गुरुवार को वाटर कूलर सौंपा गया।
जनता के हितों के लिए हमेशा तैयार रहने वाली पूर्व जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने अपने कार्यकाल में कई नवाचार किए। उसी की बदौलत 100 से अधिक स्कूलों को वाटर कूलर प्रदान किए जाने हैं तथा प्राथमिकता बालिका स्कूलों को दी जानी है। इसी क्रम में बनेवडा बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल की प्रिंसिपल करुणा कुमारी, बनेवाडा संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह, दिनेश को जिला परिषद के दीपक सहित कार्मिकों ने कूलर भेंट किया।
कूलर मिलने से गर्मी के दिनों में बच्चों को ठंडा पानी मिल सकेगा। बनेवडा संघर्ष समिति ने पूर्व जिला प्रमुख का आभार जताया। बनेवड़ा संघर्ष समिति के अनुसार वाटर कूलर बनेवडा स्कूल में स्थापित किया जाएगा।



