वडोदरा में महिसागर नदी पर गंभीरा पुल ढहने से 10 की मौत

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा जिले के पादरा क्षेत्र में बुधवार को महिसागर नदी पर बने मुजपुर-गंभीरा पुल के अचानक ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य नौ घायल हो गए।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि पादरा के पास मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हो गए। घायल नौ में से पांच घायलों को पादरा सीएचसी और वडोदरा एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

मृतकों की पहचान मुजपुर, दरियापुर निवासी रमेशभाई रावजीभाई पढियार (38), उनकी पुत्री वैदिका रमेशभाई पढियार (4), उनका पुत्र नैतिक रमेशभाई पढियार (2), कहानवा निवासी वखत सिंह मनुसिंह जादव (55), हर्षदपुरा निवासी, हसमुखभाई महिजीभाई परमार (40), देवापुरा, आंकलाव निवासी राजेशभाई ईश्वरभाई चावड़ा (22), उदेल, खंभात निवासी प्रवीणभाई रावजीभाई जादव (33), गंभीरा, आंकलाव निवासी कांजीभाई मेलाभाई माछी (40), गंभीरा, आंकलाव निवासी जशुभाई शंकरभाई हरिजन (65), सरसवा, पंचमहल निवासी सुखभाई भगवानभाई वागडिया (32) के रूप में हुई है।

इस घटना के बाद राहत और बचाव के लिए 20 से अधिक अग्निशमन कर्मी, एक एनडीआरएफ टीम, एक एसडीआरएफ टीम, दो फायर बोट, तीन फायर टेंडर, दस से अधिक एम्बुलेंस और पांच से अधिक मेडिकल टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, विधायक चैतन्य सिंह झाला और प्रांतीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन दे रहे हैं।