गणतंत्र दिवस पर गुजरात के कच्छ में लहराएगा दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा

1

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर सोमवार को गुजरात के कच्छ जिले में खादी ग्रामोद्योग से निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाएगा।

खादी ग्रामाद्योग आयोग ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 77वें गणतंत्र दिवस पर इस बार कच्छ के धोरडो क्षेत्र (रन ऑफ कच्छ) में खादी से निर्मित दुनिया का सबसे विशाल राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) पूरे सम्मान और गरिमा के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।

आयोग ने इसे ऐतिहासिक और राष्ट्र गौरव से परिपूर्ण आयोजन बताया और कहा कि ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत इस दौरान गुजरात के कारीगरों को मशीन और टूलकिट का वितरण भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम 26 जनवरी को सुबह 8:30 बजे आयोजित होगा।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार होंगे। इस अवसर पर विशाल तिरंगे को भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सलामी दी जाएगी।