कन्याओं को 108 उपहारों के साथ दी एफडी व नकद राशि
मीठे नीम के पौधे भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
अजमेर। स्वामी हिरदाराम जी के आशीर्वाद से साईं बाबा मंदिर, ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्थान श्री अमरपुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सिंधी लेडीज क्लब एवं मास्टर वासुदेव मंघानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह अप्रवासी भारतीय सुरेश के लाल (जापान), महेश तेजवानी, रामचन्द्र गुलाबानी और अप्रवासी अमोलक खानचंदानी (यूएसए) व भामाशाहों के सहयोग से मंगलवार को अजयनगर स्थित सांई बाबा मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ।
कन्यादान समारोह में राजस्थान सहित आसपास के राज्यों के 11 जोड़े विवाह गठबंधन में बंधे। वधुओं को स्वर्ण व रजत आभूषण, सुख-सुविधा के साधन, वस्त्र, गृहस्थ व पूजन सामग्री सहित कुल 108 उपहारों के साथ एफडी प्रदान की गई। वधुओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन व ब्यूटी पार्लर से संबंधित सामग्री दी गई ताकि वधुएं वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने के लिए व्यापारिक गतिविधियां भी प्रारंभ कर सकें।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि समारोह में 160 समाजबंधुओं के साथ सिंधी लेडीज क्लब की 80 महिला सदस्यों ने सहभागिता निभाई। 25 आचार्यों व पंडितों ने सिंध के रीति रिवाज से वेडी (सेहराबंदी) की रस्म अदा कराई गई। मंदिर में आशीर्वाद लेकर निकासी के लिए दूल्हे को घोड़ियों पर बैठे। सांई बाबा मंदिर के मुख्य द्वार से 31 जनों के बैंड, डोल, शहनाई के साथ बारात प्रस्थान हुआ। संत-महात्मा, अप्रवासी भामाशाह 2 बग्घियों में विराजित हुए। वर पक्ष के रिश्तेदार व संस्था के सदस्य सामूहिक बारात में शामिल हुए।
बारात का गुर्जरवाड़ा व अजय नगर बाजार में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। बारात पुनः सांई बाबा मंदिर परिसर पहुंची। स्वागत समिति व कन्या के रिश्तेदारों ने बारातियों माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सिंधी रीति रिवाज के अनुसार फूल चुनने की रस्म अदाकर मंदिर के गर्भ गृह में विधि विधान से पूजा-पाठ कर पंडितों फेरे संपन्न कराए। संत-महात्माओं के साथ कन्यादान समारोह परिवार व समाज बंधुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
फेरों में महंत स्वरूपदास, महंत हनुमान राम, संत ईसरदास, संत आतमदास, संत अर्जुनदास, स्वामी राम प्रकाश शास्त्री, भाई फतनदास, दादा नारायणदास, ट्रस्टी सी.आर. किशन तुलसीदास माखीजानी ने नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया। फेरों के दौरान प्रत्येक जोड़े को मीठे नीम का पौधा देकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया।
शाम को मंदिर परिसर स्थित उद्यान में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी हिरदाराम जी के शिष्य महंत हनुमान राम जी ने कहा कि कन्याओं की दुआओं से तन, मन और धन से सेवा करने वाले समाज बंधुओंके घर में सुख समृद्धि आएगी। समारोह के बाद समाज बंधुओं ने विदाई दी।
बारातियों के ठहरने की व्यवस्था सांई बाबा मंदिर अजयनगर, राजश्री पैलेस भगवान गंज चौराहा, डीके पैलेस, मोरिस्टो होटल में रही। प्रशासनिक समिति के सहयोग से नगर निगम अजमेर में पंजीकरण हेतु फाइलों को व्यवस्थित किया गया व उत्तम गुरबक्शानी द्वारा निशुल्क नोटरी सत्यापन किया गया।
समारोह की सभी गतिविधियों में संरक्षक महेश तेजवानी, रामचन्द गुलाबानी, अमोलक खानचंदानी, कोर कमेटी सदस्य चन्द्र मंघानी, गिरधर तेजवानी, दिशा प्रकाश किशनानी, शंकर बदलानी, महेंद्र कुमार तीर्थनी, दीपक साधवानी, प्रेम केवलरमानी, कुसुम आर्य सहित समाज बंधु व भामाशाह उपस्थित रहे।



