अजमेर। रेलवे ने दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए है। त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
इस क्रम में अजमेर से संबंधित कुल 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिसमें 22 अक्टूबर को 11 त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन अजमेर स्टेशन से होगा। इन स्पेशल ट्रेनों में हिसार-वलसाड स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 20:00 बजे, अजमेर-भिवानी स्पेशल अजमेर स्टेशन से 5:30 बजे, जयपुर-मैसूर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 6:10 बजे, साबरमती -हरिद्वार स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 16:00 बजे, साबरमती -पटना अजमेर स्टेशन पर 1:55 बजे, शकूरबस्ती- ओखा स्पेशलअजमेर स्टेशन पर 21:20 बजे, अजमेर -सोलापुर स्पेशल अजमेर स्टेशन से 9:00 बजे, जयपुर -बांद्रा टर्मिनस स्पेशल अजमेर स्टेशन से 18:05 बजे, साबरमती -बेगूसराय अजमेर स्टेशन पर 21:00 बजे, बेगूसराय -साबरमती अजमेर स्टेशन पर 19:05 बजे, मदार जंक्शन- रोहतक स्पेशल मदार जंक्शन से 4:30 बजे शामिल है।
मंडल रेल प्रबंधक अजमेर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बें जोड़े गए है। इसके साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के विशेष प्रबंध किए गए है।
मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने आज अजमेर स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए की गई व्यस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक भूतड़ा ने बताया कि त्यौहारों के समय स्टेशनों पर यात्री दबाव अधिक हो जाता है इसको ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है।
अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए अजमेर से संबंधित 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है इसके साथ ही ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 25 अतिरिक्त डिब्बें जोड़े गए है ताकि यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सकें। रेलवे द्वारा नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है और आवश्यकतानुसार स्पेशल ट्रेनों का संचालन और अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था की जा रही है।
अजमेर स्टेशन परिसर में यात्रियों को रोकने के लिए अस्थाई होल्डिंग एरिया बनाया गया है। स्थाई होल्डिंग एरिया का भी कार्य प्रगति पर है। सहायता बूथ के माध्यम से भी यात्रियों को जानकारी प्रदान की जा रही है। स्टेशन पर यात्रियों को टिकट व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं। स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था भी बेहतर हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों को नियुक्त किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और 103 सीसीटीवी कैमरों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।