मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको में रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। यह हमला स्थानीय समयानुसार शाम 5:20 बजे गुआनाजुआतो के सलामांका में लोमा डे फ्लोरेस समुदाय के एक फुटबॉल मैदान में हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई हथियारबंद लोग दो पिकअप ट्रकों से उतर कर खिलाड़ियों और दर्शकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। नगर प्रशासन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर जारी संदेश में इस हमले को कायरतापूर्ण बताया और कहा कि यह घटना फुटबॉल मैच मुकाबले के बाद हुई, जब लोग आपस में मिल-बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान एक हथियारबंद समूह वहाँ पहुँचा और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
नगर अध्यक्ष सेसर प्रिएतो ने बताया कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे हिंसा को बहुत अधिक महत्व न दें और आपराधिक समूहों से दूर रहें। प्रिएतो ने कहा कि वह पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के समन्वय के लिए राज्य और संघीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।



