जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक स्कूल बस और बोलेरो कैम्पर में टक्कर से महिलाओं और बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गये।
थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि बोलेरो कैम्पर जोधा से खुहड़ी जा रही थी। इसमें सवार लोग विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सुबह जोधा गांव के पास घने कोहरे के कारण कैम्पर विपरीत दिशा से आ रही स्कूल बस से टकरा गयी। इससे बच्चों और महिलाओं सहित 12 लाेग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि टक्कर से दोनों वाहनों में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से जैसलमेर के राजकीय जवाहिर अस्पताल पहुंचाया। वहां से चिकित्सकों ने पांच लोगों को जोधपुर भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।



