गोण्डा। उत्तर-प्रदेश में गोण्डा जिले के इटियाथोक थानाक्षेत्र के बेलवा बहुला गांव के पास रविवार सुबह सरयू नहर में श्रद्धालुओं से भरी एक जीप के अनियन्त्रित होकर पलट जाने से 11 लोगों की मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुःख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख की धनराशि का ऐलान किया और पीड़ित परिवारों की त्वरित सहायता के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के अनुसार रविवार की सुबह मोतीगंज थानाक्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले प्रहलाद अपने परिजनों व अन्य संग खरगूपुर क्षेत्र में स्थित बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जीप में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में इटियाथोक थानाक्षेत्र के बेलवा बहुला गांव के पास सरयू नहर में अचानक अनियन्त्रित होकर जीप पलट गई।
घटना में एक ही परिवार के नौ लोगों समेत ग्यारह श्रद्धालुओं की डूबने से मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य को बाहर निकलवाकर अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में बीना (35), काजल (22), महक (12), दुर्गेश नंदनी, अंकित, संजू वर्मा, शुभ, अंजू, अनसुइया और साम्या शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शवों को बाहर निकलवा लिया गया हैं। नहर में फंसी जीप को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।