अमेठी में ब्लैकमेल कर किशोरी से पांच माह तक रेप, प्रेगनेंट होने पर खुला राज

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के पीपर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दरिंदों ने बलात्कार किया और वीडियो बना कर ब्लैकमेल करके पांच माह तक लगातार रेप करते रहे। किशोरी अब पांच माह की गर्भवती बताई जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।

पीड़ित किशोरी के पिता ने सोमवार को पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसकी पंद्रह वर्षीय पुत्री के साथ रामपुर निवासी राम खेलावन मौर्य ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया जिसे दिखा कर बेटी को धमकाया गया कि किसी से यह बात बताओगी तो इसको वायरल कर देंगे। इसके साथ ही उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दिया, जिस पर किशोरी सहम गई और दरिंदो की हवस का शिकार बनती रही।

रक्षाबंधन के दिन किशोरी को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सा जांच में किशोरी पांच माह की गर्भवती बताई गई। तब किशोरी ने आप बीती परिजनों को बताई। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज है। आरोपी हिरासत में है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।