रायपुर में नाबालिग ने जन्मा बच्चा, 61 वर्षीय बुजुर्ग आरोपी अरेस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के पुरानी बस्ती इलाके में 15 वर्षीय नाबालिग के गर्भ से बच्चे के जन्म के बाद दुष्कर्म का राज सामने आया। यह गंभीर मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोप 61 वर्षीय सेवानिवृत्त बुजुर्ग पर है जिसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों को पूरी घटना की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने थाने में केस दर्ज नहीं कराया और मामले को छिपाने का प्रयास किया।

नाबालिग के प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचने पर पूरा मामला उजागर हो गया। इसके बाद मौके पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ चल रही है।

वहीं, नाबालिग और नवजात शिशु दोनों इस समय स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।