अजमेर में अग्रसेन जयंती पर 150 यूनिट रक्तदान, भव्य शोभा यात्रा 15 को

अजमेर। महाराजा अग्रसेन जयंती पर 15 अक्टूबर को अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा अग्रसेन की सवारी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी।

जयंती समारोह के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व विष्णु चौधरी ने बताया की शोभायात्रा ब्लू केसल से प्रारंभ होकर केसर गंज, दयानंद मार्केट, पड़ाव, पान दरीबा, मदारगेट, चूड़ी बाजार, पुरानी मंडी, गोल प्याऊ, नया बाजार, आगरा गेट होती हुई अग्रसेन नगर पर समाप्त होगी।

समाज के गोपाल चंद गोयल कांच वालों ने बताया की शोभा यात्रा में अग्रसेनजी के रथ का जगह जगह पूजन होगा। शोभायात्रा में अग्रबंधू सबसे आगे भजन गाते चलेंगे। इसके बाद देवी देवताओं की झांकियां होगी। हर झांकी के आगे बैंड होगा। लक्ष्मी जी का आशीर्वाद लेते हुए अगसेनजी की झांकी होगी। शोभा यात्रा का जगह जगह विभिन्न संस्थाएं स्वागत करेंगी।

समिति के सीताराम गोयल, शंकर बंसल, शिव शंकर फतहपुरिया, शेलेंद्र अग्रवाल, उमेश गर्ग, सुनील गोयल, लोकेश अग्रवाल, गिरिराज गर्ग आदि ने सभी अग्र बंधुओं से शोभायात्रा में भाग लेने की अपील की है।

रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्त संग्रहण

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को लगाए गए रक्त दान शिविर में लगभग डेढ़ सौ यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्त दानदाताओं में समाज के अलावा चार सिंधी भी शामिल रहे।संयोजक संदीप बंसल ने बताया की मित्तल अस्पताल, दुर्लभ हॉस्पिटल जयपुर, त्रिवेणी ब्लड बैंक का स्टाफ भी मौजूद रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गर्ग व अशोक गर्ग थे।

इसके अलावा कैरम व शतरंज प्रतियोगिता भी हुई। प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने मस्ती की पाठशाला में कई तरह के मनोरंजक खेल खेले। संयोजक गिरिराज ने बताया की अग्रसेन जयंती पूर्व संध्या पर महाराजा अगसेन सर्किल पर समाज के बंधुओं ने सामूहिक महाआरती की। सर्किल को रोशनी से सजाया गया।

15 अक्टूबर को निकलेगी प्रभात फेरी

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया की पंद्रह अटूबर को सुबह सात बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है। प्रभातफेरी आगरा गेट गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर नया बाजार, खजाना गली, घसेटी बाजार, मदार गेट होती हुई केसरगंज पर अग्रसेनजी की सामूहिक आरती के साथ संपन्न होगी।

म्यूजिकल नाइट व गरबा की धुन पर डांडिया

14 अक्टूबर को रात्रि स्कूल प्रांगण में डांडिया का कार्यक्रम हुआ जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने समां बांध दिया। गरबा की धुन पर सजधाज कर आई महिलाओं ने खूब आनद लिया तथा ईनाम जीते। संयोजक विमल गर्ग ने बताया की इंडियन आइडल फेम मुंबई के विश्वास रॉय व दिल्ली की आरती सरगम ने गीतों के जरिए सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश जी गोयल थे।