अजमेर में लूट का षडयंत्र रचने का आरोपी महिला मित्र समेत अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला पुलिस स्पेशल टीम एवं गेगल थाना पुलिस ने लूट का षड़यंत्र रचने के आरोपी एवं उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लूट की झूठी कहानी गढ़ने का पर्दाफाश किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत एक मई को अर्जुन नामक ट्रोला चालक ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह किशनगढ़ में सरिया उतारकर सर्वेश्वर अग्रवाल से 9,71,900 रुपए लेकर आया। इस धन को उसे अजमेर में अपने सेठ अरिहंत जैन को सौंपने थे। इससे पहले ही उसके साथ लूट की वारदात हो गयी और सभी नकदी लूट ली गई।

पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये अनुसंधान शुरू किया और सीसी फुटेज कमरे खंगालने पर कहानी कुछ और ही निकली। अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए साफ हुआ कि शिकायतकर्ता खुद नेशनल हाईवे पर लूट की कहानी रचने वाला निकला।

मामले में पुलिस ने अर्जुन सिंह रावत (48) निवासी हाथीखेड़ा, थाना गंज तथा शारदा देवी (42) निवासी वैशाली नगर क्रिश्चियनगंज थाना को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कथित लूट की राशि 9,71,900 रुपए भी बरामद कर लिए। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।