हल्द्वानी में 16 वर्षीय किशोरी को बेहोश कर रेप, पीड़िता ने हाथ की नसें काटी

नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार को एक 16 वर्षीय किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इसके बाद अवसादग्रस्त पीड़िता ने अपने हाथ की नसें काट लीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला विगत छह जुलाई का बनभूलपुरा का है। यहां एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बहन मुहर्रम के दौरान आवश्यक कार्य से बाजार गई थी। लौटते वक्त अज्ञात युवक ने उसे रोककर नशीला पदार्थ सुंघा दिया और बेहोशी की हालत में सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

बाद में जब पीड़िता को होश आया तो वह घर पहुंची। फिर मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर उसने अपनी कलाई की नस काट ली। परिजनों ने उसे तुरंत बेस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की लेकिन वह आरोपी की पहचान के बारे में कुछ नहीं बता पाई।

पुलिस द्वारा फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। बनभूलपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।