इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर पर धार्मिक आयोजन से भव्य शुभारंभ
अजमेर। सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावडी के सहयोग से 24वें आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो उत्सव का शुभारंभ बुधवार 16 जुलाई को शाम 5.30 बजे से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर पर होगा। उक्त निर्णय समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
मन्दिर अध्यक्ष राम बालवाणी ने बताया कि इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार नानक का बेडा, श्री झूलेलाल मन्दिर वैषाली नगर, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1 के साथ मिलकर आयोजन किया जाता है।
सेवादार महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि उत्सव में ईश्वर मनोहर उदासीन अ्राश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज के महंत हनुमानराम, श्रीराम विश्वधाम के सांई अर्जुनदास, निर्मलधाम दरबार के स्वामी आत्मदास व जतोई दरबार के भाई फतनदास सहित संतों के आशीर्वाद से आराध्यदेव झूलेलाल का चालीहो महोत्सव का पूजन, पंचमहाज्योत, धार्मिक आयोजन व प्रार्थना से किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि धार्मिक आयोजन में कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत, प्रकाश मोटवाणी, ललित भग्त, चन्द्र भग्त, अशोक सोनी, धर्मदास, ढोलण शर्मा, दीपक तेजावत की ओर से पंझडा गीत, भजनों की प्रस्तुतियां व बंटी एण्ड पार्टी द्वारा नृत्य पेश किया जाएगा। निरंतर 40 दिनों तक शहर की अलग अलग काॅलोनियों में धाार्मिक आयोजनों के पश्चात् 25 अगस्त को समापन अवसर पर विशाल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष अजीत पमनाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, भगवान साधवाणी, महेश टेकचंदाणी, गोपाल माखीजाणी, महेश ईसराणी, मन्दिर के बाबा गागूमल, बाली भाई, गोविन्द पारवाणी, किशनचन्द केसवाणी, भाश्म बादलाणी, घनश्यामदास, मोतीराम, ईश्वर पारवाणी, दिलीप बूलचंदाणी, दिलीप थदाणी, माधव बच्चाणी, जसवन्त गनवाणी, किशन केवलाणी सहित कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।