27वीं विंटेज एंड क्लासिक कार प्रदर्शनी
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को विंटेज कारों का शाही जलवा देखने को मिला और इस दौरान लोगों में इन कारों को लेकर खासा उत्साह रहा।
राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से आयोजित 27वीं विंटेज एंड क्लासिक कार प्रदर्शनी में इन कारों का प्रदर्शन देखने को मिला। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विंटेज कार में बैठकर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। एग्जीबिशन में देश–विदेश की दुर्लभ और ऐतिहासिक विंटेज कारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
दर्शकों में विंटेज कारों को लेकर खासा उत्साह और क्रेज देखने को मिला।
इस दौरान दिया कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन में आकर बेहद अच्छा लग रहा है। विंटेज कारें हमारी धरोहर हैं और इनका इस तरह से संरक्षण और रखरखाव काबिले-तारीफ है। जयपुर में इस तरह का भव्य आयोजन होना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि जयपुर में विंटेज कार रैली और प्रदर्शनी हर साल आयोजित की जाती है, जो अपने सुंदर और यूनिक डिस्प्ले के लिए जानी जाती है। साथ ही उन्होंने कार मालिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि आज भी इन कारों को पूरी तरह सुरक्षित और बेहतर तरीके से रखरखाव कर रखा गया है। हर साल इस प्रदर्शनी में कुछ नया देखने को मिलता है, जिससे लोगों में नयी और अनोखी गाड़ियों को देखने की उत्सुकता बनी रहती है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देना है। हेरिटेज के मामले में राजस्थान विश्व के सबसे समृद्ध क्षेत्रों में से एक है और ये विंटेज
एवं क्लासिक कारें इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं।




