सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में एक कार और एक सवारी वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत हाे गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे खाटूश्यामजी-रींगस मार्ग पर खाटूश्यामजी की ओर जा रहा सवारी वाहन चौमूं पुरोहितान गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गया। आमने-सामने की इस टक्कर से दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां दोनों वाहनों के चालक की मौत हो गई, जबकि चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर भेज दिया गया, जहां एक और घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।



