चित्तौड़गढ़ में निलिया महादेव झरने के कुंड में डूबने से 3 नर्सिंग छात्रों की मौत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में निलिया महादेव झरने के नीचे कुंड में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों मारवाड़ क्षेत्र के निवासी थे और यहां नर्सिंग छात्र थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कई लोग निलिया महादेव झरने पर पिकनिक मनाने गए थे, जहां एक युवक डूब गया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया, तब तक उसकी मौत हो गई। देर रात उसकी शिनाख्त नागौर जिले के मोकलपुर निवासी नरेंद्र (21) जाट के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद पता चला कि मृतक के साथ दो और युवक भी थे। इस पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। सोमवार सुबह नागरिक सुरक्षा का दल मौके पर पहुंचा और उनकी तलाश शुरू कर दी।

करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने झरने के कुंड में गहराई में जाकर उनके शव बाहर निकाले। उनकी शिनाख्त जोधपुर जिले के प्रदीप विश्नोई (22) और नरेंद्र जाट (20) के रूप में हुई। तीनों युवकों के शव बस्सी चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिए हैं।

थानाधिकारी मनीष वैष्णव ने बताया कि मौके पर उनकी मोटर साइकिल और मोबाइल मिले हैं। इनके आधार पर शव की शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस पर परिजन भी बस्सी आ गए।