राजसमंद में बस पलटने से 3 लोगों की मौत, 23 घायल

राजसमंद। राजस्थान में राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक निजी बस पलटने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 23 घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से भीलवाडा जा रही यह निजी बस भावा बस स्टेण्ड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला एवं दो पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य 23 घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हंसाराम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से राजसमंद के आरके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक भीलवाडा का रहने वाला है जबकि दो की शिनाख्त नहीं हुई है। मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।