बीकानेर में वूलन मिल के सेप्टिक टैंक में उतरे 3 सफाईकर्मियों की मौत

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक वूलन मिल में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाईकर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में भवानी वूलन मिल में धागों को धोने के लिए विभिन्न रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। इस रसायनयुक्त पानी को सेप्टिक टैंक में एकत्र किया जाता है। इसकी सफाई के लिये तीन मजदूरों अनिल, सागर और गणेश को बुलाया गया था।

पुलिस ने बताया कि सफाई के लिये एक मजदूर टैंक में उतरा, तो वह बेहोश हो गया। कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर उसके दो और साथी टैंक में उतरे और वे भी जहरीली गैस का शिकार बन गए। इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने तीनों को निकालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।