अबूजा। नाइजीरिया के नाइजर प्रांत में पेट्रोल से भरे एक टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें से पेट्रोल निकालते समय हुए विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य लोग जख्मी हैं।
संघीय सड़क सुरक्षा कोर के अधिकारी ऐशातु सादु ने मंगलवार देर रात संवाददाताओं को बताया कि कुछ लोग एस्सा गाँव में पलटे हुए टैंकर से पेट्रोल निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी विस्फोट हो गया। प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चला है कि यह दुर्घटना टैंकर चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के कारण हुयी। उन्होंने कहा कि कई पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गए।
नाइजर प्रांत के गवर्नर मोहम्मद उमर बागो ने एक बयान में इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे लोगों और राज्य सरकार के लिए दर्दनाक और कठिन क्षण बताया।