मध्यप्रदेश के शिवपुरी में वैन-ट्रक भिडंत में 4 गुजराती कलाकारों की मौत, 12 घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार सुबह वैन और ट्रक की टक्कर में गुजरात के एक स्टेज गायक समेत चार कलाकारों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि मंच कलाकारों का एक समूह उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ में शिव कथा कार्यक्रम के बाद गुजरात वापस लौट रहा था। ट्रैवलर वैन जब शनिवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एनएच 27 पर सुरवाया के पास पहुंची तो वह डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान संगीत समूह के मुख्य गायक हार्दिक दवे (40) के रूप में हुई, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य की पहचान अंकित ठाकुर (22), राजपाल सोलंकी (60) और राजा ठाकुर (28) के रूप में हुई है।

इस दुर्घटना में वैन चालक समेत 12 अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी गुजरात के सुरेंद्रनगर और मेहसाणा के निवासी हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि ट्रैवलर वैन चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी।