बालोतरा। राजस्थान में बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक ट्रेलर और स्कार्पियो की टक्कर से चार युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुुरुवार को बताया कि गुड़ामालानी क्षेत्र के डाब़ड़ गांव के पांच युवक देर रात स्कॉर्पियों से अपने गांव लौट रहे थे कि सेड़ा सरहद मेगा राजमार्ग पर देर रात करीब एक बजे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से स्कॉर्पियो टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी स्कॉर्पियो में आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना देखकर वहां अन्य वाहनों में सवार लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने से युवकों को कार से बाहर निकालने में देर हो गई। जब तक उन्हें निकाला गया तब तक मोहनसिंह, शम्भूसिंह, पांचाराम और प्रकाश की मौत हो चुकी थी। एक युवक को गंभीर हालत में कार से बाहर निकाला गया। दूसरी ओर कार में आग लगते ही ट्रेलर का चालक कूदकर सुरक्षित निकल गया।
उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और दमकल मौके पर पहुंचे और दमकल ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस के जरिये जोधपुर भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।