अलवर। राजस्थान में अलवर पुलिस ने साइबर ठगी के तहत बैंक खाता किराये पर देकर चार करोड़ रुपए का लेन-देन करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि अलवर जिले में साइबर ठगों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में संदिग्ध खाताधारकों की जांच की गई तो यह तथ्य सामने आया कि विभिन्न तरीकों से साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों को कमीशन पर खाता उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में इस गिरोह के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में नरेश मीणा, जगदेव मीणा, सत्येंद्र सैनी, नीरज कुमार और हितेश उर्फ गब्बर सैनी को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सत्येंद्र सैनी और नीरज सैनी दोनों भाई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा विभिन्न तरीकों से साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह को कमीशन पर बैंक खाता, ई-मेल अकाउंट उपलब्ध कराए जाते थे।
इनके बैंक खातों के माध्यम से करीब चार करोड़ रुपए से अधिक की राशि की धोखाधड़ी किया जाना पाया गया। इस मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 20 लोगों ने शिकायत की।