मनसा देवी मंदिर में अफ़वाह के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत

हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटने की अफ़वाह के बाद मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और लगभग 31 अन्य घायल हो गए।

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) की ओर से घटना के बाद हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की न्यायिक जांच और मृतकों तथा घायलों को मुआवजे की घोषणा की है।

यूएसडीएमए के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया आज सुबह लगभग नौ बजे जनपद हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की सूचना मिली। तुरंत जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में छह व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिनकी पहचान आरूष (12) निवासी सौदागरण, बरेली, उत्तर प्रदेश, शकल देव (18) निवासी अररिया, बिहार, विक्की पुत्र (18) ग्राम एवं थाना विलासपुर, कैमरी रोड़, नगलिया कला, मजरा रामपुर, उत्तर प्रदेश, विपिन सैनी (18) निवासी वसुवाखेरी, काशीपुर, उत्तराखण्ड, वकील निवासी मौहतलवाद, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश और शान्ति पत्नी रामभरोसें, निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

सुमन ने बताया कि हादसे में पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए एम्स, ऋषिकेश भेज दिया गया है। घायलों से 20 व्यक्तियों का उपचार हरमिलाप मिशन राजकीय चिकित्सालय, हरिद्वार में किया जा रहा है एवं तीन अन्य घायलों का उपचार मेला अस्पताल हरिद्वार में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम मौके पर खोज एवं बचाव का कार्य कर रही है। घटना स्थल से भीड को हटा दिया गया है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त घटना की जानकारी के लिए कुछ हेल्पलाईन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। जिसमें जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर 01334-223999, 9068197350, 9528250926 हैं। जबकि राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 पर घटना में मृतक तथा घायल के संबंध में संपर्क किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के निकट मची भगदड़ में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। यह घटना रविवार सुबह तब हुई जब इस तरह की अफवाह फैल गई कि रास्ते में हाई वोल्टेज बिजली का तार टूट गया है और उसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई।

मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मोदी ने कहा कि प्रभावितों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन काम कर रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो, दो लाख रुपए और घायलों के लिए पचास-पचास हजार रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।