किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई बाढ के मलबे से 65 शव बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के सुदूरवर्ती चोसिटी गांव में कल बादल फटने के बाद आई विनाशकारी बाढ़ के मलबे से अब तक 65 शव बरामद किए जा चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री जाविद डार ने बारामूला जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शुक्रवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सलामी लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमें जो जानकारी दी गई है उससे पता चलता है कि अब तक 65 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 100 से 150 लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए व्यापक बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला किश्तवाड़ के लिए रवाना हो गए हैं और कल सुबह तड़के त्रासदी स्थल का दौरा कर नुकसान का आकलन करेंगे। मुख्यमंत्री इस हादसे में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की भी समीक्षा करेंगे और यह तय करेंगे कि अतिरिक्त सहायता की कितनी और आवश्यकता है।

इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ की स्थिति पर आज गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सैकड़ों लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ में मलबे में 500 से ज़्यादा लोग फंसे हुए हैं। वहां हमारे जिला विकास परिषद प्रमुख ने मुझे बताया है कि यह संख्या 1,000 तक हो सकती है। हमें अभी तक सही आंकड़ा नहीं पता है।