गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

18

अजमेर। गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं श्री गुजराती महामंडल एवं विद्यालय प्रबंध समि​ति के सचिव राजेश अंबानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम में गीत, कविता, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से शिक्षकों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अंबानी ने देश के संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

इससे पहले प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर, मुकेश भाई पटेल ने साफा बांधकर तथा सुरेन्द्र भाई मेहता ने माला पहनाकर मुख्य अ​तिथि अंबानी का स्वागत किया। समारोह में श्री गुजराती महामंडल एवं विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।