सेंट एंसलम नॉर्थ सिटी स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जयपुर। झोटवाडा स्थित सेंट एंसलम नॉर्थ सिटी स्कूल में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विशंभर सिंह निर्वाण ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद एनसीसी कैडेट्स ने परेड कर ध्वज को सलामी दी।

गोल्ड हाउस ने देशभक्ति से ओतप्रोत मेजर ऋषि नायर के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। नाटिका मंचन के दौरान विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ नाट्य कला का निपुणता के साथ प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि निर्वाण व प्रधानाचार्य महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखने व देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान देने की प्रेरणा विद्यार्थियों को दी। कार्यक्रम का समापन स्कूल गीत है प्यार है न्यारा प्रांगण हमारा के साथ हुआ। इससे पहले प्रधानाचार्य फादर थॉमस मनीपरमबिल और उप प्रधानाचार्य फादर किशोर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय में उत्साह, जोश और गर्व का माहौल छाया रहा।