इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कार के गहरे खड्डे में गिर जाने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि सरकारी रेस्क्यू 1122 के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार शाम को कराकोरम राजमार्ग के पास कोहिस्तान जिले में हुई।
उन्होंने कहा कि वाहन नियंत्रण खो बैठा और खड्ड में गिर गया जिससे चार बच्चों सहित सभी आठ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
अधिकारी ने बताया कि बचाव कर्मी और राजमार्ग गश्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पास के अस्पताल में पहुंचाया। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पहाड़ी उत्तरी क्षेत्रों में सड़कों की खराब स्थिति और तेज गति से वाहन चलाना ऐसी दुर्घटनाओं के सामान्य कारण हैं।