एनआईए कोर्ट ने गुलाम नबी फई को यूएपीए मामले में अपराधी घोषित किया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत के विशेष न्यायाधीश ने कश्मीर में जन्मे और अमरीका में रहने वाले गुलाम नबी फई को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत अपराधी घोषित किया है।

पुलिस ने कहा कि बडगाम के वडवान निवासी फई वर्तमान में अमेरिका में छिपा हुआ है और उसके खिलाफ यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत बडगाम पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज है।

उन्होंने कहा कि वारंट जारी होने के बावजूद डॉ. फई लगातार गिरफ्तारी से बचते रहे, कानूनी प्रक्रिया में बाधा डालते रहे और कानून के तहत जवाबदेही से बचते रहे। गिरफ्तारी से बचने के लिए उनके लगातार असहयोग और जानबूझकर खुद को छिपाने के प्रयासों के मद्देनजर बडगाम पुलिस ने अदालत के समक्ष एक याचिका पेश की।

अदालत ने याचिका पर कार्रवाई करते हुए 30 अप्रैल को डॉ. फई को घोषित अपराधी घोषित कर दिया। अदालत ने फई को घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है।