मदन दिलावर को जन्मदिन पर विधानसभा क्षेत्र के लिए एंबुलेंस भेंट

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर रविवार को उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के लिए एम्बुलेंस भेंट करने की घोषणा की गई है।

श्री पदमाराम कुलरिया ट्रस्ट की ओर से यह एम्बुलेंस दिलावर को भेंट की गई। इस अवसर पर दिलावर ने इसे अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में मरीजों की आपात स्थिति में मदद के लिए देने की घोषणा की। एंबुलेंस की कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई जा रही है। एम्बुलेंस एक से दो महीने के अंदर रामगंजमंडी पहुंच जाएगी।

दिलावर के जन्म दिन के अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में गौ सेवक संत श्री पदमाराम कुलरिया (सुथार) चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिलावर को उनके विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के लोगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक एंबुलेंस भेंट करने की घोषणा की।

दिलावर ने इसके लिए श्री पदमाराम कुलरिया ट्रस्ट का आभार प्रकट किया। दिलावर ने कहा कि भेंट की गई एंबुलेंस उनके क्षेत्रवासी लोगों की आपात स्थिति में जान बचाने के काम आएगी।