अजमेर। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर, सेंट्रल एकेडमी स्कूल अजमेर व ऑप्टिमिस्टिक आउटरीज ट्रस्ट की ओर से बुधवार को को समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय महिला संयोजक कमलेश बंट व प्रांतीय महामंत्री आंनद सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।
शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल ने बताया कि 15 मई से 5 जून तक समर कैम्प का आयोजन सैंट्रल एकेडमी स्कूल के साथ आयोजित किया जा रहा है। समर कैम्प में प्रत्येक सप्ताह बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
समर कैम्प प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि आज समर कैम्प का शुभारंभ प्रांतीय महीला संयोजक कमलेश बंट व प्रांतीय महामंत्री आंनद सिंह राठौड़ ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। समर कैंप में लगभग 200 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं जो विभिन्न कोर्सेज में प्रतिभा को निखारेंगे। इस अवसर पर समर कैम्प में अपनी सेवाएं दे रहे सभी प्रशिक्षकों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।
प्रांतीय महीला संयोजक कमलेश बंट ने समर कैम्प कि उपयोगिता के बारे में बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सर्वागिण विकास होता है। बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। भारत विकास परिषद द्वारा समाज में सेवा व संस्कार के प्रक्लप के आयोजन द्वारा बच्चों कि प्रतिभा तराशने का अवसर प्रदान किया जाता है।
शाखा संरक्षक सुरेश गोयल ने बताया कि सभी कोर्स कि फिस बहुत ही न्यूनतम रखी गई है जिससे अधिक से अधिक बच्चे इस मे भाग ले सकें।
स्कूल प्रिंसिपल अजय सिंह राजपूत ने बताया कि समर कैम्प में स्विमिंग, क्रिकेट, डांस, म्यूजिक, योगा, एरोबिक्स, स्केटिंग, कंप्यूटर कोर्सेज, इंग्लिश स्पोकन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, ड्राइंग एंड पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, कैलीग्राफी, एबेकस, चैस आदि कोर्स इस बच्चों को सिखाए जाएंगे। समर कैम्प में रजिस्ट्रेशन सुबह 8 से 12 बजे तक स्कूल कैम्पस में किए जा रहे हैं। समर कैम्प में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन रेणु माथुर व कमलेश जैन ने किया। इस अवसर पर शाखा के राजकुमार गोयल, अशोक टांक, सोमरत्न आर्य, दिलीप पारीक, सुरेश गाबा, हरीश बेरी, कमलेश जैन, विष्णु प्रसाद गोयल, राधे श्याम अग्रवाल, डॉक्टर सुरेश गाबा, रमेश जाजु, मोहनलाल खंडेलवाल आदि का उपस्थित रहे।