झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनू के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को रेलवे अंडरपास के पास दो लोगों के शव मिले।
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि आज सुबह रेल लाइन के पास दो युवकों के शव होने की सूचना मिली। अधिकारियों के मौके पहुंचने पर देखा की दोनों के शरीर पर चोटों के निशान थे। मृतकों के नाम गुढ़ा मोड़ निवासी इलियास (28) और बाकरा रोड निवासी सदाम (29) हैं। दोनों दोस्त थे। उन्होंने अंदेशा जताया कि ट्रेन से उतरते वक्त या रेललाइन पार करते समय दोनों किसी हादसे का शिकार हुए हैं।
मांगीलाल ने बताया कि घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में यह पता नहीं चल सका है कि दोनों युवक किस ट्रेन में थे और कहां जा रहे थे। न ही मृतकों के पास से ऐसा कोई टिकट या दस्तावेज मिला है, जिससे यह साफ हो सके कि वे किस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद उनकी ओर से कुछ और तथ्य सामने आने की उम्मीद है। क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोनों शव बीडीके अस्पताल के शवगृह में रखवाए गए हैं।