नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और स्पेन के मनोलो मार्क्वेज के अलग होने पर सहमति जताने के बाद मार्क्वेज भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के पद से हटेंगे।
बुधवार को एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक में इस पर औपचारिक मुहर लगाई गई। मार्क्वेज के कार्यकाल के दौरान भारत ने आठ मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है।
मार्क्वेज के अलग होने का फैसला 10 जून को एएफसी एशिया कप क्वालीफायर 2027 में निचली रैंकिंग वाली हांगकांग से 1-0 की हार के बाद आया है। इससे पहले भारत ने क्वालीफायर अभियान के शुरुआती मैच में बांग्लादेश के खिलाफ़ 0-0 से ड्रॉ खेला था।
मार्क्वेज को जून, 2024 में भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उनके नेतृत्व में, भारत ने आठ मैचों में से सिर्फ एक जीत दर्ज की, एक दोस्ताना मैच में मालदीव पर 3-0 की जीत।
भारत की अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल में आखिरी प्रतिस्पर्धी जीत कुवैत के खिलाफ हुई थी, जिसके पूर्व मुख्य कोच इगोर स्टिमैक थे, जिनकी जगह मार्क्वेज ने ली थी। भारतीय टीम मनोलो मार्क्वेज के नेतृत्व में अपने पिछले तीन मैचों में एक भी गोल करने में विफल रही है।